
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क : माधौगंज हरदोई थाना क्षेत्र के गांव तेरवा के सम्राट अशोक बुद्ध बिहार में श्रामणेर प्रबज्या प्रशिक्षण शिविर में भारत के अलावा अमेरिका, कम्बोडिया, लाओत्से,थाईलैंड,वियतनाम तथा म्यांमार से 30 भिक्खु संघ व भारत के भिक्षु संघ की उपस्थिति में 40 उपासको को सामुहिक श्रामनेर प्रबज्या दीक्षा का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक भिक्षु श्रद्धा मित्र ने बताया कि ख्याति प्राप्त उपासिका वांग्मो डिक्सी के नेतृत्व में धम्म यात्रा योजना के अंतर्गत 19वें अंतरास्ट्रीय त्रिपिटक संगायन समारोह होगा। शनिवार को संकिसा के लिए प्रस्थान किया जाएगा। 18 जनवरी से 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे।27 जनवरी को कार्यक्रम का समापन होगा।