राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस प्रकरणों के संबंध में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं उन्होंने विद्युत सब स्टेशनों के लिए तहसीलों में भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधीनस्थों ने दिए।
ज़िलाधिकारी ने आईजीआरएस के तहत ऑनलाइन प्राप्त होने वाले प्रकरणों की समीक्षा से की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रकरणों के सभी निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो। निस्तारण करते समय यदि आवश्यकता हो तो अपर ज़िलाधिकारियों से निस्तारण के सम्बन्ध में संपर्क कर सकते हैं। इन प्रकरणों के सम्बंध में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नही किया जाएगा। वहीं प्रकरणों में यदि कोई भी अनियमितता पाई जाती है तो कार्यवाही निश्चित है। साथ ही समाधान दिवस के प्रकरणों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। बिजली की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्युत विभाग के द्वारा कुछ भूमि सब स्टेशन बनाने हेतु मांगी गई थी। जिसमे अभी भी कुछ तहसील स्तर पर भूमि चिन्हित करते हुए विद्युत विभाग को उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिए गए की आगामी एक सप्ताह में भूमिया चिन्हित करते हुए विद्युत विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। इसके अलावा उन्होंने राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। रिमाइंडर के बाद भी कर न जमा करने वालों पर कार्रवाई को कहा। अवैध कालोनियों पर भी शिकंजा कसने के निर्देश दिए।












































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































