राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। तहसील संडीला के कोथावां विकास खण्ड के झरोइया गांव में आवासीय बालिका विद्यालय का शिलान्यास विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा द्वारा किया गया।
विद्यालय का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि आवासीय बालिका विद्यालय क्षेत्र के लिए विकास की नई किरण साबित होगा। इससे छात्राओं को काफी राहत मिलेगी। क्षेत्र की छात्राओं को पढऩे के लिए दूर-दराज के विद्यालयों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। साथ ही उन्होंने ठेकेदार से कहा कि वह शासन की मंशानुसार ही निर्माण कार्य कराया जाएगा।