
काशी – अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे दिन मंगलवार को यहां की जनता को 557.40 करोड़ रुपये को सौगात दी। बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी पूर्वी भारत का दरवाजा बनेगा।
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्र में बन रहे अस्पताल के कारण आने वाले समय में वाराणसी को हेल्थ हब के रूप में जाना जाएगा। पीएम ने कहा कि बीएचयू वर्ल्ड नॉलेज सेंटर बनाया जाएगा। काशी की धरोहरों को संजोने का काम किया जा रहा है।
पीएम मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय मौजूद हैं। महेंद्र नाथ पाण्डेय ने भोजपुरी भाषा में पीएम मोदी का स्वागत किया। बीएचयू में प्रधानमंत्री मोदी की सभा में शामिल होने के लिए एम्फीथिएटर चौराहे के समीप दोनों तरफ लंबी कतार लगी रही।
कैंपस में पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ सीआरपीएफ मुस्तैद रही। कैंपस के प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस फोर्स के साथ अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए थे। विश्वविद्यालय के हेलीपैड से एम्फीथिएटर तक सड़क पर दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई।