राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोगा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैप्टन ने कहा कि जब नवजोत सिद्धू मेरे मंत्री थे, तब उनके पास तीन विभाग थे — जिनमें से एक संस्कृति विभाग और दूसरा खेल विभाग था। लेकिन सात महीने तक उन्होंने फाइलें ही क्लियर नहीं कीं। इसके बाद मुख्य सचिव ने मुझे बताया कि शिकायतें आ रही हैं कि नवजोत सिद्धू फाइलें पास नहीं कर रहे।

कैप्टन ने बताया कि जब उन्होंने सिद्धू को बुलाकर पूछा कि फाइलें क्लियर क्यों नहीं की जा रहीं, तो उन्होंने बहाने बनाने शुरू कर दिए। इसके बाद मैंने उनसे कहा कि आप हर दिन बिजली विभाग को लेकर बयान देते हैं कि हालात बहुत खराब हैं। अगर आपको इतनी चिंता है तो आप बिजली विभाग संभाल लीजिए, बाकी विभाग मैं किसी और को दे दूंगा। लेकिन इसके उलट, बिजली विभाग की जिम्मेदारी संभालने से पहले ही नवजोत सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया।

“मैंने नशा खत्म करने की बात नहीं कही थी”
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं बठिंडा में था, वहां दमदमा साहिब के पास मैंने गुटका साहिब हाथ में लेकर कहा था कि मैं कसम खाता हूं कि नशे का “लक तोड़ दूंगा” (यानी जड़ हिला दूंगा)। इसका मतलब यह नहीं था कि मैं नशा पूरी तरह खत्म कर दूंगा। इसके बाद मैंने डीजीपी स्तर के अधिकारी हरप्रीत सिद्धू को बुलाकर नशे के खिलाफ बनी टीम का प्रमुख बनाया। कई तस्करों को पकड़ा गया, उन्हें जेल में डाला गया — यहां तक कि जेलों में जगह तक नहीं बची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *