• December 11, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

बाराबंकी: पुलिस ने एक बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए 7 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो भगवा वस्त्र पहनकर और साधु का वेश धारण कर अवैध गतिविधियां अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों में सरवर, गुफरान, मोहम्मद उमर, अंकुल गुप्ता, इरफान, नवीजान और अजीज के नाम शामिल हैं। इन तस्करों में से मोहम्मद उमर, माथे पर तिलक, गले में भगवा गमछा और हाथ में त्रिशूल लेकर साधु के वेश में गौ तस्करी करता था, ताकि किसी को शक न हो।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल करके अपनी अवैध गतिविधियों को छुपाने का प्रयास कर रहा था। फिलहाल सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *