राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वीजीआर इंटर कालेज में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज भूपेंद्र प्रताप ने छात्राओं को कानून की जानकारी दी।
साथ ही हेल्पलाइन नंबर १०९०, १८१, १०७६, ११२, १०९८ आदि की जानकारी दी। कहा कि किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क कर वह पुलिस की मद्द ले सकती हैं। इसके अलावा उन्होंने थानों के सीयूजी नंबरों के संबंध में भी जानकारी दी। वहीं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। इस मौके पर तहसीलदार अमित कुमार यादव, सुनील रस्तोगी, जयप्रकाश मिश्रा और रूबी देवी आदि मौजूद रहे।