• December 20, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

हरदोई : हरदोई में कांट्रैक्टर संगठन के बैनर तले जनपद के ठेकेदारों ने आठ सूत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए कई मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया। इन समस्याओं में डिपॉजिट में पड़ी राशि और लैप्स हुई धनराशि का शीघ्र भुगतान, किसानों द्वारा जीन पाइप के माध्यम से खेतों में पानी लगाने और उससे सड़कें खराब होने की स्थिति में ठेकेदारों की जिम्मेदारी न होना प्रमुख था।



धरने का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष ब्रह्मानंद दीक्षित ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष राजू मिश्रा, महामंत्री सुशील ठेकेदार, अरुण सिंह, उमैर खां, सलीम अंसारी, शिवभूषण द्विवेदी, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, शिवकुमार, नरेंद्र कुमार, रमेश चंद्र सहित अन्य ठेकेदार भी उपस्थित थे। ठेकेदारों ने अपनी समस्याओं के शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *