राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
तेजप्रताप: पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी और तेजप्रताप यादव की ‘साइलेंट मुलाकात’ ने सियासी हलचल मचा दी है. कभी कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी कहे जाने वाले लालू के दोनों लाल अब अजनबियों की तरह आमने-सामने आए. मुलाकात पर जब तेजस्वी से सवाल हुआ तो बोले- “बिहार की जनता सब जानती है.
अब दोनों भाइयों की राह अलग हो चुकी है. लालू यादव के वो, दो लाल जो कभी कृष्ण और अर्जुन की तरह जनता के सामने जाते थे, अब अजनबियों की तरह मिलने लगे हैं. दोनों भाई जो कभी एक दूसरे के गले मिलते नजर आते थे. आज वह एक दूसरे को देखकर ठिठक जा रहे हैं.
अजनबियों की तरह दोनों भाइयों में होती मुलाकात
जी हां, यह हाल है लालू परिवार का. जहां एक तरफ बड़े भाई तेज प्रताप यादव हैं. तो वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव. सत्ता को लेकर संघर्ष ऐसा है की लालू प्रसाद यादव एक बेटा पार्टी राजद को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. तो वहीं दूसरा बेटा लालू यादव के समाजवादी सिद्धांतों पर, उन्हीं के अंदाज में अपनी नई पार्टी JJD को लेकर मैदान में है. अब दोनों के बीच मुलाकात भी होती है तो अजनबियों की तरह.
कपड़ा खरीदने में व्यस्त थे तेजप्रताप
पटना एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब तेज प्रताप यादव पटना एयरपोर्ट पर मॉल में घुसे थे. उन्हें बंडी खरीदनी थी, तभी पीछे से तेजस्वी यादव भी आ गए. फिर प्रताप कपड़ा खरीदने में व्यस्त थे. तभी उन्हें देखकर तेजस्वी यादव रुक गए. दोनों ने एक दूसरे को पहचाना, मगर उन दोनों के बीच दूरियां रही. तेजस्वी और तेज प्रताप दोनों एक दूसरे के सामने थे लेकिन दोनों के बीच रिश्तों की गर्माहट और चेहरे की मुस्कुराहट नदारद थी.


































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































