• December 6, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

हरदोई: निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम प्रधान, सदस्यों एवं प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। गोष्ठी में वक्ताओं ने बच्चों को निपुण बनाने के उपाय बताए।मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है सरकार के साथ-साथ ग्राम पंचायत के प्रधान विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से समन्वय बनाकर के रहे जिससे एक दूसरे में मतभेद न हो। सरकार अभिभावकों को बच्चों की ड्रेस बनवाने के लिए सीधे खाते में पैसा भेजते हैं कुछ अभिभावकों द्वारा बच्चों को ड्रेस उपलब्ध नहीं करते जिस पर बच्चों के अंदर हीन भावना पैदा होती है अभिभावकों को जागरुक कर बच्चों का पैसा जो सरकार द्वारा भेजा जाता है उसे बच्चों पर ही लगाया जाए उनके ड्रेस जूता मोजा स्वेटर आदि की व्यवस्था कराई जाए। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस है उनकी याद में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाते हैं उन्होंने समाज को समरसता का संदेश दिया।


खंड शिक्षा अधिकारी गिरजेश कटियार ने कहा कि विभागीय योजनाओं के बारे में बताया और ग्राम प्रधान तथा वीडियो के सहयोग से विद्यालयों के अधूरे पैरामीटर को पूरा करने के लिए कहा जिस पर वीडियो प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने आश्वासन देते हुए कहा कि विद्यालयों में उनके द्वारा सहयोग पूर्ण तरीके से रहेगा जिन जिन विद्यालयों में कार्य अधूरे रहे हो उन्हें ग्राम प्रधान योजना में जनवरी तक शामिल कर लें।विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा, कार्यक्रम का संचालन विमल पाठक ने किया। इस अवसर पर नीरज अवस्थी, अनूप दीक्षित, यशपाल, मनोज प्रताप सिंह, राजीव , संतोष वर्मा, प्रियतम पटेल, कुलदीप,नीरज गुप्ता आदि शिक्षक व प्रधान मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *