राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार को हुए बवाल के बाद इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। ताकि अफवाहों की वजह से माहौल अधिक खराब न हो। चार दिन बाद गुरुवार को इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। इसके बाद जिले के लोग देश-दुनिया से जुड़ सकें।
वहीं व्यापारियों ने काफी राहत महसूस की है। आनलाइन लेनदेन ठप होने के कारण कारोबार भी प्रभावित हो रहा था। वहीं इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने सभी से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही खुद भी किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं। वहीं इंटरनेट चालू होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें कहा है कि 13 अक्टूबर को हुई घटना के बाद सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे की नीयत से कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं। मृतक पर तलवार से हमला करने, नाखून उखाडऩे और करंट लगाने की बातें केवल अफवाह हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रामगोपाल मिश्रा की मौत गोली लगने से हुई थी। वहीं पुलिस की टीमों ने मुख्य आरोपी की तलाश में चांदपारा व नकवा गांव में दबिश भी दीं लेकिन वह हत्थे नहीं लगा। बताते चलें कि 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के जुलूस के दौरान बवाल हो गया था। दूसरे समुदाय के लोगों ने जुलूस पर पथराव करने के साथ ही फायरिंग कर दी गई थी। गोली लगने से जुलूस में शामिल रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। इसके बाद जिलेभर में जमकर तोडफ़ोड़ और बवाल हुआ था।