• July 18, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोई : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि जनपद में गर्रा नदी की बाढ़ से प्रभावित तहसील सवायजपुर के 04, शाहाबाद के 25 तथा सदर के 21 गांवों में पानी निकल गया है। बाढ़ प्रभावित ग्रामों की नालियों की सिल्ट सफाई, एंटी लार्वा  छिड़काव एवं यूना गिराने आदि की कार्यवाही हेतु तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। जल जनित बीमारियों के बचाव के हेतु तहसील सवायजपुर में परियोजना निदेशक डीआरडीए, शाहाबाद में जिला विकास अधिकारी तथा सदर में उपायुक्त श्रम रोजगार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।


जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने स्तर से ब्लाक, ग्राम, मजरा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण करंे। तीन दिवसीय अभियान चलाकर खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से समन्वय बनाकर प्रभावी मॉनीटरिंग करें। रोजाना की गई कार्रवाई आख्या प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप पर प्रतिदिन सायं पांच बजे तक उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *