• October 2, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

बाराबंकी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बाराबंकी की राम सनेही घाट तहसील में एक विचार गोष्ठïी का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम राम सनेही घाट राम आसरे वर्मा समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। विचार गोष्ठïी से पहले एसडीएम रामआसरे वर्मा ने लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण किया। गोष्ठïी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।


 इस अवसर पर तहसील प्रांगण में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत पूरे परिसर को साफ सुथरा करके कर्मचारियों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के माध्यम से हम लोग स्वच्छ और स्वस्थ समाज निर्माण का संदेश दे रहे हैं। महात्मा गांधी जी के स्वच्छता मिशन को धरातल पर उतारने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। स्वच्छता पखवाड़े में जन सामान्य को जोड़कर स्वच्छता का मिशन पूरा रहे हैं। बापू ने राष्ट्र के लिए जो सपना देखा था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी हमारे आदर्श हैं। उनके द्वारा जो सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को आजाद कराने का प्रयास किया गया। महात्मा गांधी जी भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के उपर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हमें गर्व है उस बनारस की माटी पर जिस माटी में लाल बहादुर शास्त्री जी भी बड़े हुए। उन्होनें किसानों, श्रमिकों, और नगरीय श्रमिकों को अत्यधिक भूमि कर और भेदभाव के विरूद्ध आवाज उठाने के लिए एकजुट किया। शास्त्री जी को सादगी और दृढ़ निश्चय के लिए हमेशा उन्हें याद किया जाता रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *