सीतापुर। कलेक्ट्रेट कचेहरी स्थित अधिवक्ता भवन व उसके आस-पास की व्याप्त गन्दगी को देखते हुए बार एसोशिएशन पदाधिकारी द्वारा नगर पालिका अध्यक्षा के सहयोग से बुधवार की सुबह सफाई अभियान चलाया गया।
विगत कई समय से कलेक्ट्रेट कचेहरी स्थित अधिवक्ता भवन व उसके आस-पास व्याप्त गन्दगी से विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्तागण काफी परेशान थे। जिसको संज्ञान में लेते हुए बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष आरती राय ने नगर पालिका परिषद अध्यक्षा नेहा अवस्थी व प्रतिनिधि नमीन्द्र अवस्थी से साफ-सफाई किये जाने हेतु वार्ता की। जिसके फलस्वरूप पालिका अध्यक्षा व प्रतिनिधि द्वारा बुधवार की सुबह सफाई नायक व कर्मचारियों को मौके पर भिजवाकर भवन व आस-पास की साफ-सफाई करवायी गयी। इस अभियान से न सिर्फ बार उपाध्यक्ष बल्कि बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने हर्ष जताया है।




















































































































































































































































































































































































































































