राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
बिहार में पहले फेज की 121 सीटों पर 6 नवंबर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. पहले फेज के वोटिंग में बिहार के कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में हैं. इनमें दोनों डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी सीट है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए कल सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. पहले फेज के 121 सीटों के 3.75 करोड़ से अधिक वोटर 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. पहले फेज में जिन 121 सीटों पर मतदान होना है, उनमें से एनडीए के 121 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
पहले फेज में इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
पहले फेज की वोटिंग में तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, लखीसराय से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, राघोपुर से तेजस्वी यादव, महुआ से तेज प्रताप यादव, छपरा से खेसारी लाल यादव, अलीनगर से मैथिली ठाकुर महनार से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पारू से रालोमो के अध्यक्ष मदन चौधरी वहीं, सहरसा से आईआईपी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता, बक्सर से पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, सीवान के रघुनाथपुर से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब, परसा से पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती करिश्मा राय की किस्मत का फैसला होगा.
बिहार सरकार के 14 मंत्री भी मैदान में
बता दें कि पहले फेज में 14 मंत्री भी उम्मीदवार हैं. एनडीए की ओर से भाजपा के 48 उम्मीदवार जबकि जदयू के 57, लोजपा (रामविलास) के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दो प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है. जबकि महागठबंधन की ओर से इस चरण में राजद के 73, कांग्रेस के 24, भाकपा माले के 14, वीआईपी के पांच, माकपा के तीन और भाकपा के पांच सहित इंडियन इंकलाब पार्टी (आईआईपी) के तीन उम्मीदवारों का भविष्य मतदाता तय करेंगे.









































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































