• October 22, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोई। कोटपाल सिंह आदर्श कन्या इंटरमीडिएट कालेज अटिया मझिगवां में मंडलीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाडिय़ों ने जीत हासिल करने के लिए अपना दम दिखाया। 


प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त करके किया। साथ ही उन्होंने सभी से अनुशासन में रहकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेेने की अपील की। इसके बाद हुए विभिन्न खेलों में खिलाडिय़ों ने जीत हासिल करने के लिए खूब जोर-आजमाइश की। सीनियर वर्ग में आठ सौ व पंद्रह सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आशीष कश्यप ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में चक्का फेंक, गोला व हैमर थ्रो में रोहित अव्वल रहे। सीनियर बालिका वर्ग में भाला फेंक, लंबी कूद व चार सौ मीटर दौड़ में विधी मौर्य ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग भाला फेंक में कंचन, बालक वर्ग में हुई ल_ïा कूद में विवेक, सीनियर बालिका वर्ग में हुई ऊंची कूद व ट्रिपल जंप में रीना मौर्य ने बाजी मारी। सीनियर वर्ग बालिका व जूनियर वर्ग बालक में हुई पांच हजार मीटर वाक चाल में गुडिय़ा मौर्य व विपिन ने दूसरा स्थान हासिल किया। जूनियर-सीनियर बालक वर्ग में हुई ल_ïा कूद में अनूप और बिरजी लाल दूसरे स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग में हुई चार सौ व सोलह सौ मीटर रिले दौड़ में विद्या मौर्य व रीना मौर्य ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के अंत में प्रांतीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया गया। प्रधानाचार्य शिवशंकर लाल वैश्य ने विजयी खिलाडिय़ों की हौसला आफजाई की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *