बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कार्मिकों का ड्यूटी आदेश तत्काल प्राप्त कर सम्बंधित कार्मिक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और मतदान केन्द्रो की सभी आवश्यक सुविधाएं समय से सुनिश्चित करायें। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगरीय निकाय को निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों पर लगी पानी की टंकी की सफाई मतदान से पहले करायें तथा मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर पेयजल, विद्युत, रैम्प, शौचालय और मतदान वाले कमरों की सफाई आदि व्यवस्थाओं को स्वयं देखे और अगर किसी मतदान केन्द्र पर कोई कमी मिले उसे तत्काल ठीक करायें।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों की वीडियों ग्राफरी कराई जायेगी इसलिए वीडयो ग्राफरों के साथ कैमरे आदि की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लंे और ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो निर्वाचन कार्य में लगये है और वीडियो ग्राफ़रों का 12 या 12 ए फॉर्म प्राप्त कर सही-सही भरवाकर जमा करायें। क्रिटिकल बूथों व 3 या 3 से अधिक बूथ वाले मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया जाये। उन्होने कहा जनपद में मतदान शान्ति पूर्ण, निष्पक्ष कराने में अपनी तरफ से किसी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों द्वारा मतदान द्वितीय प्रशिक्षण में किया जायेगाः-डीएम
दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का मतदान 6 से 9 मई तक कराया जायेगा:- मंगला प्रसाद सिंह
आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में फैसिलिटेशन सेंटरों पर पोस्टल बैलट वोटिंग का प्रशिक्षण हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टल बैलट से वोटिंग द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान करायी जाएगी और पोस्टल बैलट हेतु नामित अधिकारी समस्त प्रक्रिया के लिए उत्तरदायी होंगे। उन्होने कहा कि द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान फॉर्म 12 या 12 ए जमा किया जायेगा तथा फैसिलिटेशन सेंटर पर चुनाव ड्यूटी पर रहने वाले मतदाताओं द्वारा मतदान किया जायेगा। प्रशिक्षण स्थल पर प्रत्येक विधानसभा का फैसिलिटेशन सेंटर होगा और एडिशनल फैसिलिटेशन सेंटर पर गैर जनपद में तैनात व चुनाव ड्यूटी पर रहने वाले जनपद के मतदाताओं के लिए मतदान की व्यवस्था होगी। फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान की फोटोग्राफी करायी जायगी। जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता जो चलकर मतदान केन्द्र पर नहीं आ सकते उनकी सहमति मिलने पर उनका मतदान उनके घर पर ही मतदान 6 मई से 9 मई 2024 तक कराया जायेगा और पहली बार मतदाता के न मिलने पर टीम दोबारा जाएगी। उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया के बारे में सम्बंधित अधिकारियों को विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




















































































































































































































































































































































































































































