
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम भुवनेश्वर कुमार ने बताया है कि महाकुम्भ मेला-2025 प्रयागराज में जाने वाले श्रद्वालुओं के लिए जनपद के निम्न स्थानों से प्रयागराज के लिए दैनिक बसों का संचालन किया जायेगा। श्री कुमार ने कहा है कि हरदोई से प्रयागराज साधारण बस प्रातः 7.20 बजे व सवायजपुर से प्रयागराज वायॉं हरदोई जनरथ बस प्रातः 9.25 बजे तथा शाहाबाद से प्रयागराज वायॉ हरदोई साधारण बस सायं 17.00 बजे, पिहानी से प्रयागराज वायॉ हरदोई साधारण बस सायं 18.00 बजे और हरदोई से प्रयागराज के लिए साधारण बस का संचालन महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्वालुओं के लिए रात्रि 19.00 बजे प्रतिदिन कराया जायेगा।