राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र में दो साल पहले शराब के नशे में औरतों के बीच डांस करने से मना करने पर हुई रंजिश में अधेड़ की हत्या कर दी गर्ई। आरोपी ने कुल्हाड़ी से वारकर अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में कमासिन थाने में एक नामजद समेत रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
कस्बा कमासिन निवासी राधेश्याम वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख के खेतों की रखवाली करता था। रविवार की रात वह खेतों की ओर जा रहा था। आरोप है कि मोहल्ले के ही शिवपूजन वर्मा ने रास्ते में कुल्हाड़ी से वारकर राधेश्याम को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनकी चीख सुनकर मोहल्ले वाले आए तो आरोपी अपने साथियों संग फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन पुलिस को सूचना देने के बाद राधेश्याम को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृृतक के बेटे सुनील कुमार ने बताया कि दो साल पहले उसके घर पर मांगलिक कार्यक्रम था। जहां पर शिवपूजन शराब के नशे में औरतों के बीच डांस कर रहा था। जिस पर पिता ने विरोध करते हुए शिवपूजन को वहां से हटा दिया था। तब से वह रंजिश मान रहा था। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।