• December 18, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

हरदोई: बुधवार को कांग्रेस नेतृत्व द्वारा आहूत विधानसभा घेराव के मद्देनजर पुलिस ने मंगलवार रात से ही कड़ी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी थी। शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। इस दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजीमुश्शान सोमवंशी पुलिस को चकमा देकर लखनऊ की ओर रवाना हो गए।


पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घरों में ही नजरबंद कर दिया और उनके घरों के बाहर पहरा भी बढ़ा दिया। पीसीसी सदस्य गुफरान कौशर और पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता के घर के बाहर भी पुलिस तैनात थी। गुफरान कौशर ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों और बेरोजगारों की आवाज दबाना चाहती है और कांग्रेसियों को विधानसभा घेराव में शामिल होने से रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *