राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशसन की ओर से पंजाब नेशनल बैंक स्टॉफ एसोसिएशन का 14वां प्रांतीय अधिवेशन मनाया गया। जिसका शुभारंभ महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एसोसिएशन राष्टï्रव्यापी आंदोलन करने पर विचार कर रहा है। जिसकी वजह है कि स्टॉफ कम होने से बैंकों का काम-काज प्रभावित हो रहा है।
करीब एक लाख रिक्त पदों को भरने की बजाए उनको ठेके पर देने का प्रयास किया जा रहा है। लिहाजा रिक्त पदों को स्थाई रूप से भरने के लिए आंदोलन व हड़ताल करने का निर्णय लिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि बैंकों के अधिकांश डिफाल्टर कारपोरेट कंपनियों से जुड़े हैं। अब डिफ ाल्टरों के लोन की एक बड़ी राशि को माफ किया जा रहा है। जबकि आम आदमी से सख्ती से वसूली की जा रही है। ऋण माफी के कारण बैंकों को घाटा हो रहा है। लिहाजा हम बड़े बकाएदारों को दी जाने वाली रियायत का विरोध करते हैं। अधिवेशन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा रखे गए प्रस्तावों को भी पास किया गया। इस मौके पर अधिवेशन में आगामी त्रैवार्षिक सत्र के लिये लखनऊ के ललित श्रीवास्तव को अध्यक्ष चुना गया। जबकि आगरा के मदन मोहन राय महामंत्री चुने गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोरखपुर के यूपीएन सिंह, उपाध्यक्ष रायबरेली के अयाजुद्दीन, सहारनपुर के राजीव जैन, अलीगढ़ के जितेंद्र शर्मा व प्रयागराज के एसपी शर्मा चुने गए। वहीं वाराणसी के संजय शर्मा को उप महामंत्री व गाजियाबाद के उत्कर्ष सिंह को संगठन मंत्री चुना गया। अधिवेशन में एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी शर्मा, पीएनबी इंप्लाइज यूनियन दिल्ली के महासचिव समीर सरकार, यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष एसके संगतानी, एटक के राज्य सचिव वीके सिंह और महामंत्री मदन मोहन राय ने भी अपने विचार रखे।