राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। वैश्विक स्तर पर पहचान बना रहे उत्तर प्रदेश को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द एक नई सौगात देने जा रहे हैं। लखनऊ में जल्द ही विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होगा।
बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दो वर्ष में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करने के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा कि राजधानी लखनऊ में काफी समय से राष्ट्रीय व अंतर्रराष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विश्वस्तरीय कन्वेंशन व सह एग्जीबिशन सेंटर की आवश्यता थी। कन्वेंशन सेंटर का निर्माण आवास विकास और एलडीए संयुक्त रूप से करेगा। राजधानी लखनऊ में वृंदावन योजना अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनेगा। इस सेंटर में कम से कम दस हजार लोग एक साथ आ सकेंगे। सीएम योगी ने कहा अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में सांस्कृतिक, राजनीतिक, राजकीय, धार्मिक समारोह गीत-संगीत के कार्यक्रम आदि आयोजित हो सकेंगे। एग्जीबिशन सेंटर सभी प्रकार के मेलों/प्रदर्शनियों की मेजबानी करने में सक्षम हो, यहां ओपन थियेटर भी हो। इसके पास ही होटल इंडस्ट्री के लिए भूमि आरक्षित रखी जाए। हाल ही में सम्पन्न यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे आयोजनों में लाखों की संख्या में लोग आते हैं। यही वजह है कि यूपी की राजधानी लखनऊ मे एक अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होगा। लगभग 10 हजार लोगों की क्षमता वाले इस कन्वेंशन सेंटर में अलग-अलग ऑडिटोरियम होंगे। बैठक कक्ष, वीआईपी लाउंज की भी व्यवस्था है। अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के पररिसर में पंचतत्वों को प्रदर्शित करती विशेष ‘पंच वाटिकाÓ आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी।