राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
शाहजहांपुर: नगर निगम की टीम आज टाउनहॉल हाॅकी मैदान में पानी की टंकी के पास रह रहे लोगों के मकान खाली कराने पहुंची। अचानक बुलडोजर लेकर आई नगर निगम की टीम का विरोध करते हुए स्थानीय लोग सड़क पर आ गए और टाउनहॉल तिराहे पर रोड जाम कर दिया। महिलाएं, बच्चे और पुरुषों ने मिलकर टेबिल-बेंच लगाकर रास्ता रोक लिया। उनका कहना था कि बिना नोटिस के मकान खाली कराना और सामान निकालना नाइंसाफी है।
स्थानीय लोगों का आरोप था कि नगर निगम ने उनके रहने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की, जबकि वे दशकों से इस इलाके में रह रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पहले उन्हें कहीं और रहने की जगह दी जाए, फिर ही उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। इस दौरान सड़क जाम करने के कारण नगर निगम और प्रशासन को बैरंग लौटना पड़ा।
सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष तनवीर खां, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, और सीओ पंकज पंत मौके पर पहुंचे। सभी ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। तनवीर खां ने कहा, “यह लोग गरीब हैं और दशकों से यहां रह रहे हैं। बिना नोटिस के इनसे घर खाली कराना अन्याय है। पहले इन लोगों के लिए जगह तय की जाए, फिर कार्रवाई की जाए।”
सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने आश्वासन दिया कि इन लोगों को अस्थायी व्यवस्था दी जाएगी और उसके बाद ही मकान खाली करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोल दिया और स्थिति सामान्य हो गई।