• December 18, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी: महेशपुर वन रेंज के इलाके में पिछले कई दिनों से चहल कदमी करते हुए आए हाथियों का झुंड अब वापसी की ओर बढ़ रहा है। पचास किमी क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद एक झुंड शहजनिया और दूसरा देवीपुर बीट में देखा गया है। यह हाथियों का झुंड उसी मार्ग से वापसी कर रहा है, जिससे पहले आया था। शहजनिया, देवीपुर, महेशपुर, बिहारीपुर, आंवला जंगल सहित कई इलाकों में हाथियों ने किसानों की गन्ना, गेहूं और लाही की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। रात्रि के समय ये हाथी खेतों में उत्पात मचाते हैं। इस बार आए एक दर्जन से अधिक हाथी दो गुटों में बंटे हुए हैं। नेपाल से आकर ये हाथी गांवों के नजदीक पहुंच रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पिछली तबाही से अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है, जिससे किसानों में गुस्सा और चिंता बनी हुई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *