• September 23, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

संडीला / हरदोई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को नगर पालिका संडीला में पतीला लगाया जा रहा है। यहां पर वार्डो में गंदगी के अंबार लगे हुए है। मूलभूत सुविधाएं न मिलने से क्षेत्रवासी परेशान हो रहे हैं। 


हम बात कर रहे हैं पालिका के वार्ड पांच व चौदह की। यहां पर इंटरलाकिंग पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अधिकतर नालियों में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं या फिर टूटी पड़ी हुई हैं। नालियों का गंदा पानी सड़क पर आने से लोगों का निकलना दुश्वार हो जाता है। फाङ्क्षगग न होने से मच्छरों का प्रकोप बना हुआ है। जिस कारण रोगों का खतरा बढ़ गया है। संडीला नगर के मोहल्ला किसानटोला, इमलिया बाग, सुम्बाबाग, पश्चिम तरफ मे 

गंदा पानी भरा होने से डेंगू व टाइफाइड के मरीज नजर आ रहे हैं। अधिशाषी अधिकारी विजेता गुप्ता ने बताया कि सड़क का टेंडर हो चुका है जल्द ही सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा। सफाई व फागिंग कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *