• December 30, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

अयोध्या: अयोध्या के इनायत नगर के पांच नंबर चौराहा स्थित वी स्पार्क हॉस्पिटल में गरीब असहाय है मरीजों के लिए स्वास्थ्य सर्जरी महा मेले का आयोजन किया गया। ये सर्जरी महा मेला 28 दिसंबर से शुरू हुआ और 29 दिसंबर को इसका समापन होना था. लेकिन ज्यादा मरीज इस सर्जरी का लाभ लेने के लिए अस्पताल में पहुंचे जिसको देखकर वी स्पार्क हॉस्पिटल के प्रबंधक उदय भान सिंह ने एक सप्ताह स्वास्थ्य सर्जरी महा मेला आगे जारी रखने की बात कही। अस्पताल के प्रबंधक उदय भान सिंह ने बताया कि जो गरीब असहाय लोग अपना इलाज व सर्जरी नहीं करवा पा रहे हैं। और बीमारी से पीड़ित है उनका इलाज करने के उद्देश्य से ये सर्जरी महा मेले का आयोजन किया गया है. जिसमे हाइड्रोसील, हर्निया,बच्चेदानी का ऑपरेशन, पित्ताशय की पथरी,गुर्दे की पथरी, अपेंडिक्स, से ट्यूमर,व महिलाओं की डिलीवरी की भी सुविधा उचित रेट पर रखी गई। 


जिसमें कई डॉक्टर पार्टिसिपेट कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। सभी लोगों से अपील है कि वी स्पार्क हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सर्जरी महा मेले का लाभ ले। जिन लोगों को सर्जरी का लाभ लेना है वो वी स्पार्क अस्पताल में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *