• October 22, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

शामली। उत्तर प्रदेश के शामिली जिले के कंधाल क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री तेज धमाकों के साथ उड़ गई। एक-एक कर चार धमाकों के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिससे भगदड़ मच गर्ई। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस व दमकल कर्मी भी मौके पर आ गए। 


शामिली जिले के कांधला देहात क्षेत्र में मोहल्ला रायजादगान निवासी शाहनवाज की पटाखा फैक्ट्री है।। दीपावाल ी के कारण फैक्ट्री में जोर-शोर से काम चल रहा है। बाहर से मंगाया गया बारूद का स्टॉक भी फैक्ट्री के अंदर रखा था। बताते हैं कि मंगलवार की सुबह दस बजे अचानक फैक्ट्री में एक जोरदार धमका हुआ। इसके बाद वहां पर काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गर्ई। बचने के लिए मजदूर इधर-उधर भागने लगे। इस बीच एक-एक करके चार धमाके हुए और फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। धू-धूकर लपटें उठती देख आसपास के क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा दमकल कर्मी भी मौके पर आ गए। उन्होंने किसी तरह से आग पर काबू पाया। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारण और नुकसान का पता लगाया जा रहा है। वहीं किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *