• January 16, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क (हरदोई ) हरियावां : विख्यात् संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के एक मात्र उत्तराधिकारी सन्त पंकज जी महाराज ने अपनी आध्यात्मिक वैचारिक जनजागरण यात्रा के साथ ब्लाक टोडरपुर के ग्राम मस्फना में पड़ाव डाला। यहाँ आयोजित सत्संग कार्यक्रम में व्यवस्थापकों व संभ्रांतजनों ने पुष्पहार भेंटकर महाराज जी का स्वागत किया। अपने सत्संग सन्देश में उन्होंने कहा सन्त महात्माओं का सत्संग वह जल है जिसमें स्नान करके कौआ भी हंस बनकर निकलता है। बिना सत्संग के विवेक जागृत नहीं होता है। इसलिये सत्संग की प्राप्ति की कामना करते रहना चाहिये। मानव जीवन सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि इसमें प्रभु के पास जाने का दरवाजा है जिसका भेद सन्त, महात्मा, फकीर जानते हैं। जन्म लेने से पहले हम कहां थे? मृत्यु के बाद लोग कहां जा रहे? इसका नियन्ता कौन है? यह मानव मात्र के जटिल प्रश्न हैं? इनकी जानकारी सत्संग से मिलेगी। सारी जीवात्मायें अजर-अमर देश सतलोक से उतारी गई और इसे क्रमशः चार प्रकार के शरीरों कारण, सूक्ष्म, लिंग और स्थूल में बन्द किया गया। मृत्यु के उपरान्त इसे लिंग शरीर में जो आप की इसी शरीर से मिलती है धर्मराज की कचहरी में पेश की जाती है। जरा से देर में अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब हो जाता है और खोटे-बुरे कर्मों को करने वाले जीवों को नर्कों में भयानक यातनायें दी जाती हैं। 

इसलिये अनमोल मानव तन पाकर इसे बर्बाद न करें। थोड़ा समय निकाल कर भजन अवश्य करें।उन्होंने कहा अशुद्ध खान-पान के कारण समाज में हिंसा, अपराध व्याप्त हैं। जिस शराब के पीने से आंखों से मां, बहन, बेटी की पहचान खत्म हो जाती है उसके पीने से अच्छे-बुरे कर्मों की पहचान कैसे कर सकेंगे। इसलिये मांसाहार, मद्यपान छोड़ शाकाहारी-सदाचारी बनें। उन्होंने बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की भविष्यवाणियों ‘‘कहैं जयगुरुदेव पुकार जमाना बदलेगा। सुनते जाना सभी नर-नारि जमाना बदलेगा।’’ को स्मरण कराया। थोड़ा समय निकाल कर भगवान का भजन कर लें यही आप के अन्त समय में काम आयेगा। 

इस अवसर पर शेर बहादुर सिंह, सूरज श्रीवास्तव प्रधान, गौरव सिंह प्रधान, डा. बालक राम, कृष्णपाल सिंह, फूल करन, पप्पू सिंह, शिवनारायण आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा ग्राम सरेहजू ब्लाक पिहानी के लिये प्रस्थान कर गई। यहाँ कल (आज)  अप. 12.30 बजे से सत्संग कार्यक्रम आयोजित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *