राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क : हरदोई : सवायजपुर से प्रतिदिन प्रातः 07:30 पर चलेगी कुम्भ शटल बस। हरपालपुर साण्डी क्षेत्र के लोगो को भी होगा लाभ ।सवायजपुर (हरदोई) राष्ट्रीय प्रस्तावना । आज से महाकुम्भ का शुभारम्भ प्रयागराज में हो गया। इस अवसर पर कुंभ स्नान जाने हेतु तीर्थ यात्रियों के लिए विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू के विशेष प्रयास कर सवायजपुर से रोडवेज की जनरथ कुम्भ सटल बस सेवा प्रारम्भ हुई। जिसका शुभारम्भ विधायक श्री रानू द्वारा प्रथम शाही स्नान के दिन प्रातः 07:00 बजे किया गया। प्रथम स्नान को लेकर सवायजपुर से बरसोहिया हरपालपुर साण्डी हरदोई लखनऊ होते हुए प्रयागराज शाम 6:30 पर पहुचेगी ।
विधानसभा क्षेत्र से प्रतिदिन चलने वाली उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की कुम्भ शटल बस सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर कस्बा सवायजपुर में बस चालक व परिचालक एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को विधायक ने शाल पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया तथा सफल संचालन की शुभकामनाएं प्रेषित कर उपस्थित यात्री गणों को पौष पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए बस को रवाना किया। इस अवसर पर दीपांशु सिंह राजन सिंह छोटे गुप्ता महेन्द्र शुक्ला सुनील गुप्ता शिवा गुप्ता अनिल प्रजापति आदि बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।












































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































