• September 20, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

सवायाजपुर (हरदोई)। सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू  ने सांसद जय प्रकाश रावत व ब्लाक अनिल राजपूत के साथ संयुक्त रूप से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।


 उन्होंने सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक हरपालपुर और साण्डी के ग्राम दहेलिया अरवल, वेहटा मुडय़िा, सुदनीपुर, श्रीमऊ तथा जिगनी आदि गांवों में पहुंचकर बाढ प्रभावित से मुलाकात की। इस दौरान बाढ़ पीडि़तों ने अपना दर्द जनप्रतिनिधियों को सुनाया। फसलों के बर्बाद होने की जानकारी दी। जिस पर सांसद व विधायक ने शासन से मिलने वाली हर संभव मद्द का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने  दवाओं के साथ ही राहत सामग्री बांटी। इस मौके पर एसडीएम संजय अग्रहरि, तहसीलदार राजेश कुमार पटेल, थाना प्रभारी सोनपाल गंगवार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनन्द पांडेय, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अशोक द्विवेदी, राजस्व निरीक्षक राजेश शुक्ला लेखपाल प्रमोद मिश्रा आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *