लखनऊ : मोहनलाल गंज क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गुमानी खेड़ा ग्राम पंचायत बल सिंह खेड़ा में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने रसोईया माताओं को एक एक साड़ी देकर सम्मानित किया गया प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि मेरे विद्यालय की रसोईया  ही  मेहनत कश  व आज्ञा कारी हैं ये लोग विद्यालय की साफ सफाई से लेकर विद्यालय में फैली हरियाली में इन सबका बड़ा योगदान है ।विद्यालय में होने वाली गतिविधियों में बड़े ही हर्ष के साथ शामिल होती हैं । बच्चो को भोजन बहुत ही मनयोग सेखिलाती हैं तथा यह भी ध्यान रखती हैं कि बच्चों की थालियाँ व गिलास साफ सुथरे हैं कि नहीं रसोईया श्रीमती बबली श्रीमती जगदेई की खुशी का ठिकाना न रहा उन्होंने कहा कि सर जी हम लोगों का  इसी तरह त्योहारों पर मान बढ़ाते हैं इतना कहते कहते भावुक हो गयी ।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अनीता देवी विशेश्वर सहित तमाम लोग