बहराइच के कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम ऐनी हतिन्सी में नहर के किनारे बने एक मुर्गी फार्म में शहजादे (14) पुत्र जुबेर उर्फ सुंदर का शव रस्सी के फंदे में लटकता मिला। बताया जा रहा है कि किशोर शुक्रवार की शाम से घर से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका।

शनिवार की सुबह उसका शव नहर के किनारे बने मुर्गी फार्म के अंदर बडेर में रस्सी से लटकता मिला। इस घटना की जब जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मुर्गी फार्म पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। जब परिजनों को घटना के बारे में जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। परिजन जब मुर्गी फार्म में पहुंचे तो अपने बेटे की लटकती लाश देखकर बदहवास हो गए। पिता जुबेर ने पुत्र की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। थाना प्रभारी हरीश सिंह ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की गहनता से जांच की जा रही है। जहां फांसी पर किशोर लटका मिला है वहीं एक सीढी भी खड़ी मिली है। उन्होने बताया कि शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।