उत्तर प्रदेश के बिजनौर में खेत की मेढ़ पर हुए विवाद में चली गोली ने युवक की जान ले ली। टीवी एक्टर ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। वहीं मरने से पहले गोविंद ने बहन की रक्षा के बंधन को निभा दिया। दरअसल, गोविंद ने साथ में मौजूद बहन को सौंगध देकर गन्ने के खेत में छिपने के लिए मजबूर कर दिया। अन्यथा गोली उसे भी लग सकती थी। उधर, इस विवाद में आरोपी भी घायल हुआ है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


वहीं सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही युवक का शव गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। हंगामे की आशंका पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। ग्रामीण शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं।

गांव कुआंखेड़ा निवासी गुरदीप का अपने पड़ोसी किसान भूपेंद्र के संग मेढ़ पर खड़े पेड़ों को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले यह विवाद थाने पहुंचा था, जिस पर पुलिस ने मुचलका पाबंद की कार्रवाई कर दी थी। हालांकि पैमाइश करके यह नहीं देखा गया कि वास्तव में पेड़ किसके खेत की सीमा के अंदर है।