अरविन्द केजरीवाल ने टवीट करते हुए लिखा  कि  हनुमान जी के आशीर्वाद से, करोड़ों करोड़ों लोगों की दुआओं से और सुप्रीम कोर्ट के जजों  के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है उन्होंने अपने आगे दिन भर के कार्यकर्मों की जानकारी दी कि आज मिलते हैं - 11 बजे  हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस 1 बजे  - प्रेस कांफ्रेंस, पार्टी ऑफिस 4 बजे  - रोड शो - दक्षिण दिल्ली - महरौली 6 बजे - रोड शो - पूर्वी दिल्ली - कृष्णा नगर। उन्होंने कहा आप सब ज़रूर आना.