राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

मलिहाबाद : गुजरात के सुप्रसिद्ध निरमा विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ० अनूप सिंह ने आज मलिहाबाद पहुंच कर पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह खां साहब से मुलाकात की तथा उन्हें पुष्पगुच्छ व शाल भेंट कर  विश्वविद्यालय की ओर से उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। डॉ० सिंह ने उनके द्वारा  पर्यावरण  एवं बागवानी के क्षेत्र में किए गए अमूल्य योगदान की सराहना की।  डॉ० अनूप सिंह ने आम के एक ही पेड़ में 300 से अधिक आम की प्रजातियां विकसित करने के उनके अमूल्य योगदान तथा 84 वर्ष की उम्र में भी पूरी सक्रियता के साथ शोध कार्य में लगे रहने को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणाश्रोत बताया। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ० राम तेज शुक्ला, अवकाश प्राप्त संयुक्त निदेशक सूचना डॉ० राजेन्द्र यादव, श्रीमती शकुंतला सिंह, श्रीमती आभा शुक्ला, श्रीमती मीरा देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।