लखनऊ और देश भर में ईद 17 जून को मनाई जाएगी। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस बात की घोषणा की। बकरीद की नमाज सुबह 10 बजे पढ़ी जाएगी। उन्होंने नमाज में शिरकत करने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वह सड़क पर नमाज ना पढ़ें। तय स्थान पर ही नमाज पढ़ी जाए।
तय स्थान पर हो कुर्बानी
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने बकरीद की तैयारियों को लेकर मस्जिदों के आसपास सफाई के और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि नमाज केवल मस्जिद के अंदर होगी। किसी भी दशा में नमाज सड़क पर संपन्न नहीं होगी। भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर नमाजियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी।
0 Comments