राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

लखनऊ : मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा सीजी सिटी स्थित संस्कृति स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संस्कृत स्कूल की मूलभूत व्यवस्थाओं व सिविल कार्यो की गहनता पूर्वक जायजा लिया साथ ही उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर (उपाध्यक्ष) लखनऊ विकास प्राधिकरण श्री इंद्रमणि त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सात ब्लॉक में से दो ब्लॉको का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है शेष पाँच ब्लॉक को क्रियाशील करने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि से मूलभूत व्यवस्थाएं कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। पांचो ब्लॉक के अधूरे काम बिना किसी विलंभ के तत्काल पूरे कराए जाएं।



उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कहा कि विद्यालय  कक्ष में अच्छी संख्या में लाइट की व्यवस्था, बैठने के लिये फर्नीचर व मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। लाइटिंग के जो प्लग प्वाइंट खराब है उसको तत्काल सही कराया जाए। संस्कृत विद्यालय की ब्रांडिंग कराते हुए अच्छे से प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय के संपूर्ण परिसर की नियमित रूप से साफ-सफाई कराते रहे। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीएसआई टावर के निर्माणधीन कार्यों की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कार्यो में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखते हुए अक्टूबर लास्ट तक निर्माणधीन समस्त सिविल कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।