राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

लखनऊ : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में 21 और 22 जून 2024 को मारुति सुजुकि इण्डिया लिमिटेड, मानेसर गुड़गांव के कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानाचार्य  राज कुमार यादव ने यह जानकारी दी है। ट्रेनिंग, काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर एम. ए. खाँ ने बताया कि इस कैम्पस ड्राइव में मारुति सुजुकि इण्डिया लिमिटेड द्वारा अप्रेंटिसशिप के लिए चयन किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल और आईटीआई के विभिन्न व्यवसायों (Fitter, Welder, Painter General, Electrician, Turner, Diesel Mechanic, Machinist, Machinist Grinder, Tool & Die Maker, Mechanic Motor Vehicle, Tractor Mechanic, MABP, MABR, Technician Automotive Manufacturing & Automobile Manufacturing) में होनी चाहिए। आयुसीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है।



अभ्यर्थियों को मानदेय के रूप में 18,000 रुपये प्रति माह के साथ सब्सिडाइज्ड कैंटीन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस कैम्पस ड्राइव में कुल 500 पदों पर चयन किया जाएगा। महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 21 और 22 जून 2024 को सुबह 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूलप्रति एवं छायाप्रति तथा 2 पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करके उपस्थित हो सकते हैं। यह कैम्पस ड्राइव युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और इसमें भाग लेकर वे अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं।