राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
भरावन हरदोई : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगह जगह लोगों ने योगाभ्यास किया। योग शिक्षक लवलेश तिवारी ने सुबह 6 बजे अतरौली थाने पर प्रभारी इंस्पेक्टर डीके सिंह की पूरी टीम को योगाभ्यास कराया। करो योग रहो निरोग का संकल्प दिलाते हुए योग से होने वाले शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दिया।
बीआरसी भवन पर बीईओ डीएल राना की उपस्तिथि में स्टाफ ने योग किया। विकास खण्ड कार्यालय पर बीडीओ रीता सिंह ने अपने स्टाफ सहित योग दिवस के मौके पर योग किया वहीं सी एच सी भरावन पर डॉक्टर अरविंद मिश्र, रघुनंदन सिंह महाविद्यालय सरवा में धीरज सिंह , तथा परिषदीय विद्यालयों में बच्चों ने किया योग शिक्षकों ने किया जागरूक।
0 Comments