राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

शाहजहांपुर ; विद्या परिसर स्थित विद्या आईटीआई में सेवायोजन निदेशालय की ओर से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कई कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे।



मेले में रोजगार पाने के लिए कई अभ्यर्थी शामिल हुए। साक्षात्कार के बाद करीब 90 बालक-बालिकाओं का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि फरीदपुर विधायक डा. श्याम बिहारी लाल जी, एमएलसी . महाराज सिंह, संयुक्त निदेशक प्र.पुरुषोत्तम मिश्रा, सेवायोजन निदेशक त्रिभुवन सिंह व फतेहगंज चेयरमैन संजय पाठक ने चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र व बधाई दी। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पात्र अभ्यर्थियों को आसानी से रोजगार के अवसर मिलते हैं। इस मौके पर विनय शर्मा आदि मौजूद रहे।