राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
मितौली खीरी। तहसील मितौली में खेत की पैमाइश कराने के नाम पर लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद एसडीएम ने तहसीलदार को जांच सौंप दी है।
मामला मितौली तहसील के मोहब्बतनगर का है। यहां के निवासी बृजेश कुमार ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की। बृतेश कुमार का कहना था कि घाटा संख्या 34 की 0.542 हेक्टेयर भूमि पर उनके पड़ोसी राजकुमार के बीच विवाद था। उन्होंने इस विवाद के कारण खेत की नपाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल ने 35000 रुपए की मांग की थी। बृजेश कुमार का आरोप है कि उन्होंने पहले 10 फिर 15 हजार रूपये दे दिए। शेष 10 हजार की रकम वह नहीं दे सका। आरोप है कि जिस पर लेखपाल ने पड़ोसी से रकम लेकर गलत तरीके से खेत की नपाई कर दी। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस संबंध में एसडीएम विनीत उपाध्याय ने बताया कि चकमार्ग पर अवैध कब्जा हटाया गया है। लेखपाल द्वारा पैसे लेने का वीडियो वायरल होने के संबंध में तहसीलदार को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments