राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ ; मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में वेक्टर बार्न डिजिजेस (संक्रामक बीमारियों) व जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन बटलर पैलेस कैम्प कार्यालय में हुई। जिसमें मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारीगणों को निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू, डायरिया, टाईफाइड आदि जनहित रोगों के रोकथाम हेतु नगर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि गली मोहल्लों में नियमित रूप से फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए। घरों में फ्रिज, कूलर, टायर व गमलों आदि विभिन्न स्थानों पर पानी एकत्रित व जमा रहने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ता है। उन्होंने कहा कि संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग (मलेरिया) की संयुक्त टीम बनाकर गली-मोहल्ले में जागरूकता अभियान चलाए। नालों की सफाई के दौरान दौरान ब्लीचिंग पाउडर प्रयोग किया जाए। मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वाटर लॉगिग वाले एरिया में ड्रैनेज को चिन्हित करके तत्काल साफ-सफाई कराये। जलभराव एरिया में नालों की सफाई कराने के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों व शौचालय की साफ सफाई नियमित रूप से कराते रहें। साथ ही वॉटर टैंक की साफ-सफाई ब्लीचिंग से कराए जाने को लेकर एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। जीएम जलकल को निर्देश दिया कि वाटर लाइन के लीकेज की संबंधित द्वारा चेकिंग करा लिया जाए अगर कहीं वाटर लाइन लीकेज है तो तत्काल मरम्मत कराया जाए। जिससे सीवेज लाइन का पानी मिक्स ना होने पाए। पेयजल के सोर्स की वाटर टेस्टिंग भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
------------
ऐसे बचें बीमारियों से
1. साफ एवं स्वच्छ बर्तन में उबालकर पानी एकत्र करें तथा इस बर्तन को ढककर रखें एवं इसी पानी का प्रयोग करें।
2. अपने हाथों को बार-बार साबुन एवं पानी से धोयें। यदि पानी उपलब्ध न हो तो एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर से हाथों को साफ करें।
3. खूब पका हुए ताजे भोजन का प्रयोग करें। खुलें में बिक रही कच्ची सब्जियां, फलों एवं मांसाहारी भोजन के प्रयोग से बचे। यदि आवश्यक हो तो स्वच्छ जल से कई बार धोकर ही इस्तेमाल करें।
4. खुले में शौच से बचे। कूडें को नियमानुसार कूड़ेदान में डालें। समय-समय पर नालियों एवं कूडें के स्थलों के सफाई करें।
5. यदि आप को डायरिया या दस्त की शिकायत होती है तो स्वयं उपचार न करें, नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में जाकर ही उपचार कराए।
6. उथले हैण्ड पम्पों, कुए, तालाब एवं नहर के संदेहास्पद / संक्रमित पानी का प्रयोग न करें।
7. नजदीक स्वास्थ्य इकाई / चिकित्सालय/क्षेत्रीय आशा एवं एएनएम से क्लोरीन की गोली प्राप्त कर, 20 लीटर (01 बाल्टी) पानी में 01 क्लोरीन की गोली डालकर साफ हुए पानी का ही सेवन 24 घण्टें तक करें।
8. ठेले एवं खुले में पकाए जा रहे भोज्य पदार्थों के सेवन से बचें।
0 Comments