राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोई। गौरव जन कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों ने शहीद मेजर पंकज कुमार पांडे के सम्मान में एक खेल का मैदान बनवाए जाने के लिए भूमि की मांग की है। यह खेल का मैदान उनके ही नाम पर बनेगा। 






संस्थान के सचिव गौरव श्रीवास्तव ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। उनका कहना है कि हरदोई के गौरव शहीद मेजर पंकज कुमार पांडे जिले के युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत हैं। मेजर पंकज स्वयं एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे। उनके पिता एक शिक्षक और प्रशिक्षणकर्ता हैं। जिन्होंने जिले के अधिक से अधिक युवाओं को सेना में भर्ती कराने का प्रण लिया है। इसके लिए उन्होंने स्वयं की जमीन ग्राम पसरनी मजरा हरीपुर ग्रंट हरदोई से पांच किलोमीटर पर शहीद स्मारक एवं क्रीडास्थल बनवाने का कार्य शुरू किया था। चूंकि वहां की भूमि नाकाफी है, जिस कारण मैदान बनवाने का कार्य बाधित हो रहा है। लिहाजा उन्होंने डीएम से ग्राम परसनी मजरा हरीपुर ग्रंट में खेल के मैदान के लिए भूमि आवंटित करने की मांग उठाई है। ताकि यहां के युवाओं को प्रैक्टिस के लिए दूर-दराज के मैदान के चक्कर न लगाने पड़े।