राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा बाल विवाह निगरानी एवं रोकथाम समिति की बैठक हुई।
जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि लैंगिक अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाये। नियमानुसार पीड़ित को सहायता उपलब्ध कराने में देरी न की जाये। बाल विवाह पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए। बैठक में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी को वन स्टॉप सेंटर में बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
0 Comments