राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में होने वाली कार्रवाई को गलत बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री के इशारे पर की जा रही है। विशेष धर्म के लोगों को होटल गिराए जा रहे हैं। तर्क दिया जा रहा है कि यह होटल बिना नक्शा पास किए हुए बनाए गए थे। जबकि हकीकत मे होटल मालिक द्वारा लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का साथ देेने के कारण यह कार्रवाई की जा रही है।
रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सोशल आउटरीच कांग्रेस द्वारा ‘कांग्रेस दिलायेगी न्याय’ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसके तहत शहर के प्रमुख स्थानों पर ‘न्याय पेटिका’ रखी जाएगी। जिसमें लोग अपनी शिकायत लिखकर डाल सकेंगे। शुरूआती दौर में प्रदेश के उन जनपदों को शामिल किया गया है, जहां पर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में प्रदेश के तीन जनपद वाराणसी, गोरखपुर, तथा लखनऊ को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि लोगों की समस्या के निस्तारण के लिए कांग्रेस ने सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी, कांग्रेस कार्यकर्ता, पत्रकारों तथा समाजसेवियों की एक जिला स्तरीय ‘‘न्याय समिति’’ का गठन किया है। समिति में कांग्रेस के जिला व शहर अध्यक्ष विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। अगर किसी समस्या का जिले स्तर पर न्याय समिति द्वारा निस्तारण नहीं हो पाता है तो उसे ‘प्रान्तीय न्याय समिति’ के समक्ष रखा जाएगा। इसके लिए जिलेवार प्रशिक्षण शुरू कराया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत छह अगस्त से गाजियाबाद से की जाएगी। वहीं उन्होंने वारणसी में दो होटल को ध्वस्त करने का मामला भी उठाया। कहा कि सरकार के अधिकारियों द्वारा होटलों को गिराये जाने का कारण नक्शा पास न होना बताया जा रहा है। जबकि होटल के मालिक मोहम्मद जाफ़र खान के अनुसार होटलों का निर्माण नक्शा पास होने के बाद ही हुआ है। मोहम्म्द जाफ़र खान द्वारा लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का साथ दिया था, जिस कारण यह कार्रवाई हुई। अगर नक्शा पास नहीं था तो बिजली कनेक्शन आदि कैसे मिले। उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री के इशारे पर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ सीपी राय, वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, अनीस अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत, प्रदेश संयोजक सोशल आउटरीच विभाग विक्रम पाण्डेय, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 Comments