राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखीमपुर खीरी : पसगवां क्षेत्र में मानक को ताक पर रखकर चल रहे अवैध अस्पतालों में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आए दिन होने वाले हादसों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर आंख मूंद कर बैठे हुए हैं। 



स्थानीय लोगों का दावा है कि बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर संचालित होने वाले इन अस्पतालों में योग्य डॉक्टर तक नहीं हैं। मानक को ताकपर रखकर संचालित हो रहे अस्पतालों में आए दिन मरीजों के साथ खिलवाड़ होने के मामले सामने आते रहते हैं। कई दफा इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार पसगवां, औरंगाबाद, मैगलगंज, बरवर, जेबी गंज के अलावा क्षेत्र के कई अन्य स्थानों पर ऐसे अस्पताल संचालित हो रहे हैं।