राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। बनारस से सपा के एमएलसी व सचेतक आशुतोष सिंहा ने विधानसभा में पत्रकारों का भी मुदृदा उठाया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अराजकतत्वों के खिलाफ खबरें उजागर करने पर धमकियां मिलती हैं। प्रदेश भर में पत्रकारों के साथ कई बार मारपीट और जानलेवा हमले की घटनाएं हो चुकी हैं।
कुछ वारदातों में तो उनको अपनी जान तक गंवानी पड़ चुकी है। वहीं आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण पत्रकारों के परिजनों को भी काफी परेशानी होती हैं। उन्होंने सदन में मांग उठाते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। प्रदेश के सभी पत्रकारों को 20 लाख तक का कैशलेस इलाज, नए पत्रकारों को 10 हजार एवं 20 वर्ष तक कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों को 25 हजार रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता दिया जाए। इसके अलावा एक करोड़ तक का जीवन बीमा व आवास विकास व विकास प्राधिकरण की ओर से आवास उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा वाराणसी में पत्रकारों को सर्किट हाउस में जाने से मना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
0 Comments