राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
शाहाबाद(हरदोई)। मोहल्ला पठकाना के रामलीला मैछान मेूं चल रहा पठकाना प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मौलागंज क्रिकेट क्लब ने जीत लिया।
फाइनल मैच ं ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब और मौलागंज क्रिकेट क्लब के मध्य हुआ। ब्राइट स्टार के कप्तान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लियज्ञं मौलागांज क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 8 ओवरों में 112 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दियज्ञं जिसके ज़बाब में ब्राइट स्टार क्लब केवल 55 रन ही बना सका। मैन आफ द सीरीज का पुरुस्कार तुषार को मिला। मैच के समापन पर पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू और महंत आत्मानंद गिरी महाराज ने संयुक्त रूप से विजेता टीम के कप्तान को चौंपियन ट्राफी देकर सम्मानित कियज्ञं दोनो टीमों के खिलाड़ियों को मैडल और विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया । इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि नगर के बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए। खेलकूद के आयोजनों से कई छुपी प्रतिभाएं उजागर होती है। जो होनहार होते है वह बच्चे आगे चलकर सफल होकर अपने परिवार, नगर, जिला और प्रदेश का नाम रोशन करते हैं । इस मौके पर आयोजक ओम सांई फार्मा के प्रोपराइटर सुमेंद्र मिश्रा समेत पूर्व सभासद संजय तिवारी, रचित गुप्ता, उमेश गुप्ता, नन्हे मिश्रा, सत्यवीर शुक्ला, कृष्ण कुमार राजपूत, प्रतिपाल उर्फ मिंटू, बंटू और पुलकित आदि मौजूद रहे।
0 Comments