राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
बिहार। विश्व के सबसे लंबे श्रावणी मेला के नाम से मशहूर श्रावणी मेले का भव्य आयोजन बिहार के भागलपुर जिला स्थित असरगंज धांधी बेलारी में किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा किया गया। इस अवसर बिहार कोकिला पद्मश्री स्वर्गीय विंध्यवासिनी देवी की बहू व बिहार की सुप्रसिद्ध लोकगायिका रीना सिन्हा ने भक्ति गीत संगीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
लोक गायिका रीना सिन्हा ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुरुआत की । गणपति गजाधर झूले, कांवरिया आईल बा भोला बाबा के दुअरिया, नाचे कांवरिया शिव के नगरिया बन के गुजरिया रे, शिव लयला बोलाए आदि गीत सुनाकर सभी को झूमने के लिए मशहूर कर दिया। दर्शकों ने भी हौसला आफजाई करते हुए खूब तालियां बजाईं। इनके संगत कलाकारों में ढोलक पर लाल टू सिंह, बैजुं पर सुधीर कुमार, हारमोनियम पर चंदन उगना ने भी जमकर अपना जलवा बिखेरा। आपको बता दें कि लोकगायिका रीना सिन्हा बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका के नाम से जानी जाती हैं। ए बिहार के विभिन्न उत्सवों पर होने वाले सरकारी या गैर सरकारी कार्यक्रमों में अपनी मधुर एवं सुरीली आवाजों में जलवा बिखेरती रहती हैं।
0 Comments