राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोर्ई। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला स्पोर्ट स्टेडियम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर अपर जिला जज भूपेंद्र प्रताप सिंह ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि उन्होंने हाकी में पूरी दुनिया में भारत का लोहा मनवाया था। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद बच्चों को खेलों के महत्व की जानकारी दी। साथ ही बाल अपराध संबंधित कानून को भी बताया। अंत में सभी ने मेजर ध्यानचंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इस मौके पर मंजू शमा, अभिषेक अवस्थी, मोहमद सिराज आदि मौजूद रहे।
0 Comments